22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में बारिश से मिलेगी राहत, सभी इलाकों में पसरा मानसून! जानिए मौसम की जानकारी…

बिहार में अब बारिश के आसार बन चुके हैं. सभी इलाकों में मानसून पसर चुका है. मौसम विभाग ने अब गर्मी और उमस से राहत मिलने की जानकारी दी है.

Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता 30 जून से कुछ बढ़ सकती है. आइएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि खासतौर पर 30 जून से चार जुलाई तक राज्य में अच्छी खासी बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान राज्य का उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे आने की संभावना है.आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जून की शाम से उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद

उम्मीद जतायी जा रही है कि जुलाई में बिहार में जून से बेहतर बारिश होगी. फिलहाल अगले 24 घंटे राज्य भर में छिटपुट बारिश की ही संभावना है. दरअसल मानसून अभी कमजोर है. दरअसल बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से वातावरण में नमी तो उपलब्ध है,लेकिन अपेक्षित गति से ऊपरी लेयर में वायु की गति अपेक्षित नहीं है. इसकी वजह से मानसून की सक्रियता प्रभावित हो रही है. यही वजह है कि मानसून से बहुत अच्छी बारिश नहीं हो रही है. जबकि तकनीकी तौर पर मानसून राज्य को पूरी तरह कवर कर चुका है.

40 डिग्री वाली गर्मी की मार जारी

इधर मानसून की सक्रियता के बाद भी राज्य में अभी भी ऊमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. कमोबेश पूरे राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से दो-चार डिग्री अधिक चल रहा है. भोजपुर में राज्य का सबसे अधिक तामपान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बक्सर, रोहतास, राजगीर औरंगाबाद एवं कुछ अन्य जगहों पर दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा है. इधर राज्य का दक्षिणी हिस्सा अभी भी ऊमस भरी गर्मी से परेशान है. राज्य में अभी केवल 57 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 59 प्रतिशत कम है.

ALSO READ: Weather Forecast: दिल्ली में होगी भारी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

बिहार के सभी इलाकों को मानसून ने कवर किया

हवा की तेज गति की वजह से शुक्रवार को मॉनसून ने बिहार व झारखंड के सभी इलाकों को कवर कर लिया है. हालांकि, भागलपुर समेत कुछ जिलों में एक दिन पूर्व ही मॉनसून का आगमन हो चुका है. आज (28 जून) को जिन इलाकों में मॉनसून पहुंच वहां 13 दिनों के विलंब से आमद हुआ. इन जिलों में बांका व मुंगेर समेत पूर्व बिहार व मगध के सभी जिले शामिल हैं. वहीं झारखंड के संथाल परगना, छोटा नागपुर समेत अन्य हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी. वहीं हीटवेव व ऊमस से परेशान लोगों को अब राहत मिलेगी. इधर, शुक्रवार को भागलपुर जिले के आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही जारी रही. लेकिन बारिश नहीं होने से गर्मी व ऊमस से परेशान लोग परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें