Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में 41 से 43 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर, जानिए अगले दो दिनों का मौसम…

Bihar Weather: बिहार में गर्मी का कहर जारी है. जानिए मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 20, 2024 8:38 AM
an image

Bihar Weather Report: बिहार में गर्मी के तेवर बेहद सख्त हो चुके हैं. शुक्रवार को एक दम शुष्क गर्म पछुआ हवा ने दक्षिणी बिहार को झुलसा दिया. हवा में तपिश कुछ इस तरह महसूस हुई, जैसे वह आग की भट्टी को छू कर शरीर से टकरा रही हो. गर्म पछुआ की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही. दक्षिण बिहार के 11 जिलों में उच्चतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक उच्चतम तापमान शेखपुरा में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

अगले 48 घंटे का मौसम पूर्वानुमान..

आइएमडी (IMD Report) ने बेशक तकनीकी तौर पर हीट वेव (Heat Wave) घोषित नहीं की है,लेकिन समूचे दक्षिणी बिहार लू की चपेट में महसूस हुआ. दोपहर में सड़कें सूनी-सूनी दिखाई दीं. गंगा किनारे बसे शहरों में पछुआ की वजह से रेत के बारीक कण आसमान में छाये दिखाई दिये. इसकी वजह से तपिश और ज्यादा परेशानी का सबब बनती दिखाई दी. फिलहाल पूरा दक्षिण बिहार चैत की तपिश में राहत तलाशता नजर आया. अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के उच्चतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं. गर्म पछुआ चलने की तेज गति के मद्देनजर आइएमडी ने नाविकों और नाव से यात्रा करने वालों को जरूरी सतर्कता बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है.

ALSO READ:गर्मी की छुट्टियों में पटना के स्कूलों और संस्थानों में समर कैंप, कई एक्टिविटीज से रूबरू होंगे बच्चे

बिहार के जिलाें का तापमान

गया में दिन का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस , नवादा में 42, जमुई में 41.8 और औरंगाबाद में उच्चतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. दक्षिण बिहार के ही भोजपुर जिले में उच्चतम तापमान 42.3, पटना जिले में 41.2, रोहतास में 41.6, बांका में 41.3, नालंदा में 41.3 और पश्चिमी बिहार में सिवान जिले में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि पश्चिमी बिहार को छोड़ दें उत्तरी बिहार और उत्तर-पूर्वी बिहार में दिन का तापमान सामान्य या इसके आसपास चल रहा है.

मौसम के तेवर क्यों हुए सख्त?

आइएमडी के अनुसार राज्य में इन दिनों कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह ऊंचे तापमान की वजह से है. राज्य के उत्तर-पश्चिम बिहार से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. हालांकि 22 अप्रैल के बाद तापमान में कुछ राहत मिल सकती है,क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर बतायी गयी तारीख के आसपास सक्रिय हो सकता है. आइएमडी ने इसको लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया है.

पटना और आसपास का मौसम

पटना और आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना सहित पूरे राज्य में शुष्क गर्म पछुआ हवाएं चल रही हैं. पटना में पछुआ हवाओं की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा रही. शहर में गर्म हवाओं के कारण लू जैसे हालात रहे और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं है. अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जायेगी. 20 से 23 अप्रैल के दौरान कई जिलों में गर्म दिवस रहने की संभावना है.

Exit mobile version