14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में ठंड अब कम होगी, नए साल पर चौंकाएगा मौसम, जानिए अगले 10 दिनों की वेदर रिपोर्ट..

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम अब फिर एकबार करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. वहीं नए साल के आगमन पर ठंड का रवैया क्या रहेगा.यह भी बताया गया..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड ने दस्तक तो दी है लेकिन कड़ाके की ठंड अभी भी सूबे में नहीं पड़ रही है. इधर मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिन पारा बढ़ेगा. इसकी वजह से ठंड और कम होगी. आइएमडी का पूर्वानुमान कहता है कि अगले पांच दिन, दिन-रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. ठंड के इस सीजन में अभी तक राज्य में व्यापक तौर पर एक बार भी कोहरे की स्थिति नहीं बनी है. कोहरे की स्थिति न बनने और तापमान बढ़ने से विशेष रूप से गेहूं की फसल पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है.

बिहार में तापमान का उतार-चढ़ाव

आइएमडी के मुताबिक राज्य में अधिकतम तापमान मोतिहारी और किशनगंज में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि , सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. यहां दिन और रात के तापमान में 22 डिग्री सेल्सियस का अंतर है. दिन और रात के तापमान अधिक अंतर पूरे राज्य में देखा जा रहा है. हालांकि, दिन और रात के तापमान में अगले कुछ दिन दिन और रात के तापमान में इजाफा होने की संभावना है. फिलहाल राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ए सत्तार ने बताया कि अगर अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ा, तो निश्चित तौर पर गेहूं की फसल प्रभावित होगी. कोहरा न पड़ने से भी गेहूं की फसल पर असर पड़ेगा. हालांकि, किसानों को अभी इंतजार करना चाहिए. अगर एक सप्ताह में सर्दी बढ़ी, तो खेती पर पड़ने वाला नकारात्मक असर खत्म हो जायेगा.

ठंडी हवा मध्य भारत में हो गयी ट्रेप

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में सर्दी अब कुछ और कम हो जायेगी. बिहार में तापमान बढ़ेगा. दरअसल बिहार की तरफ आने वाली ठंडी हवा मध्य भारत में सक्रिय हो रहे एंट्री सायक्लोन सर्कुलेशन की स्थिति बनने से ट्रेप (फंस) गयी है. इसकी वजह से बिहार में ठंड नहीं बढ़ पा रही है. फिलहाल अगले चार से पांच दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी.

Also Read: VIDEO: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड कब से पड़ेगी? अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जानिए..
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा?

भागलपुर जिले में गुरुवार का मौसम भी काफी शुष्क रहा. अरब सागर में बने चक्रवाती सिस्टम के कारण क्रिसमस तक शीतलहर शुरू होने के आसार कम हैं. हालांकि 21 दिसंबर को ठंडी पछिया हवा बहने से सुबह के समय कनकनी रही. दिन भर धूप खिली रही. वहीं शाम ढलने के बाद एक बार फिर से ठंडक का अहसास होने लगा. सुबह के समय हल्की धुंध भी छायी रही. दिन का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रहा. बीएयू ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 22 से 27 दिसंबर के बीच भागलपुर में तापमान में कमी बनी रहेगी. इस दौरान दिन में धूप में निकलेगी. अभी बारिश की संभावना नहीं है. सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है, आसमान साफ रहेगा. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 2 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इधर, जिले में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब रही. शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडक्स 369 रहा.

नए साल का आगाज ठंड से होगा! 

नये वर्ष 2024 का आगाज ठंड से होगा. यानी नये साल के पहले सप्ताह में लोगों को कनकनी वाली ठंड से सामना करना होगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, नये साल के आने तक मौसम कुछ इसी तरह का रहने वाला है. इस वर्ष को समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ एके सत्तार ने बताया कि साल के अंत तक तापमान नॉर्मल या नॉर्मल से थोड़ा नीचे रहने वाला है. दिन में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलने से लोगों को राहत रहेगी. लेकिन साल की शुरुआत में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में 29 व 30 दिसंबर से मौसम में बदलाव शुरू हो जायेगा. मौसम विभाग का कहना है कि उस समय ठंडी हवाएं चलने से तापमान तेजी से नीचे जायेगा.

पिछले वर्ष भी समान था मौसम का मिजाज

रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले वर्ष 21 दिसंबर के आसपास मौसम का मिजाज और तापमान अभी के समान ही था. वर्ष 2022 में 29 दिसंबर से मौसम में बदलाव शुरू हुआ था. अचानक से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ी थी. उत्तर बिहार के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, वहीं अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें