Bihar Weather: बिहार में अब पश्चिमी विक्षोभ से होगी कनकनी वाली ठंड की एंट्री, मौसम विभाग ने बता दी तारीख..

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार बदल गया है. दो दिनाें की झमाझम बारिश अब थम गयी है लेकिन ठंड अब और अधिक बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है और बताया है कि बिहार में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा होगा. पढ़िए वेदर रिपोर्ट..

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2023 9:05 AM
an image

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) फिर एकबार करवट लेने वाला है. बारिश का दौर अब खत्म हो चुका है. दो दिनों तक झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदला है. लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं बिहार में चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव शुक्रवार को पूरी तरह खत्म हो जाने की संभावना है. शनिवार से राज्य के सभी हिस्सों में रात की ठंड बढ़ने के आसार बन गये हैं. आठ से 11 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने का पूर्वानुमान हैं. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि शुक्रवार से राज्य के अधिकतर हिस्सों में मध्यम दर्जे का और कुछ जगहों पर घना कुहासा छा सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ेगी कनकनी..

आइएमडी (IMD Report) की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि विक्षोभ शक्तिशाली हुआ तो बिहार में अच्छी खासी ठंड के आसार बन जायेंगे. हालांकि अभी कोल्ड वेव की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को दिन भर सूरज नहीं निकला. इसकी वजह से किशनगंज को छोड़ कर राज्य के अधिकतर क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है. राज्य में सभी जिलों का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं बुधवार-गुुरुवार को रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री से नौ दिन तक अधिक रहा. हालांकि दिन भर रह रह कर रिमझिम बारिश ने दिन में ठंडक जरूर महसूस करायी.


Also Read: Bihar Weather AQI Today: झमाझम बारिश से कम हुआ वायु प्रदूषण, ठंड ने भी दे दी दस्तक
अब साफ होगा मौसम..

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हल्की बारिश का रबी की फसल पर सकारात्मक असर पड़ेगा. हालांकि जहां बारिश कुछ अधिक हुई है, वहां बोवनी में कुछ विलंब होने की आशंका है.आइएमडी के मुताबिक यह चक्रवात के प्रभाव से हुई है. इसका शीतकाल में होने वाली पारंपरिक बारिश से कोई संबंध नहीं है. हालांकि शुक्रवार से मौसम साफ हो जाने के पुख्ता आसार हैं. इधर बुधवार की रात से गुरुवार तक पटना, गया, औरंगाबाद, नवादा, कटिहार, भभुआ, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर,बांका, मुजफ्फरपुर सहित राज्य के अधकांश हिस्से में बारिश दर्ज हुई है.

भागलपुर व आसपास का मौसम

मिचौंग चक्रवात के असर से गुरुवार को पूरे जिले में हल्की बारिश हुई. बीते 24 घंटे के दौरान जिले में पांच मिलीमीटर बारिश हुई. आसमान में बादल छाये रहे. आठ से 12 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना नहीं है, आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पश्चिमी हवा चलेगी. इससे ठंड बढ़ेगी. दिन में एक बार भी धूप नहीं निकलने से तापमान में कमी आयी. अधिकतम तापमान दो डिग्री कम होकर 21 डिग्री पर पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री रहा. बारिश के कारण जनजीवन ठप रहा. सड़क पर वाहनों व राहगीरों की संख्या कम रही. शुक्रवार से भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी. इधर, बारिश के कारण हवा में धूलकण की मात्रा काफी कम रही. इससे वायु प्रदूषण स्तर कम हुआ. वायु गुणवत्ता सूचकांक 190 रही. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि अगर धान के खेत में जलजमाव हो गया हो तो पानी की निकासी की व्यवस्था करें. फसलों में सिंचाई रोक दें, फसलों पर किसी भी प्रकार का छिड़काव अभी न करें.

उत्तर बिहार के मौसम का मिजाज

चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण मुजफ्फरपुर के साथ पूरे उत्तर बिहार के मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते बुधवार की रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश गुरुवार को भी जारी रहा. सुबह से देर शाम तक काले बादलों से आसमान घिरा होने के साथ बारिश होती रही. इसके कारण सड़कों पर भी विजिबिलिटी कम रही. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण तापमान में भी तेजी से गिरावट होने के साथ ठंड की रफ्तार बढ़ गयी. दिन में लोग इस ठंड में पहली बार टोपी और जैकेट पहन कर घरों से बाहर निकले. मौसम वैज्ञानिकों की ओर से शुक्रवार को मौसम साफ होने की संभावना जतायी गयी है. वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी कृषि-मौसम डॉ एके सत्तार ने बताया कि अब आने वाले दिनों में बारिश नहीं होगी. मौसम साफ होगा. बताया गया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर के कारण ही मौसम में बदलाव हुआ है.

रात के तापमान होगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दिनों में रात के तापमान में गिरावट होगी. तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान लुढ़क सकता है. इससे ठंड बढ़ेगी. अब सुबह के समय कुहासा व धुंध का असर भी बढ़ने लगेगा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार गुरुवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

अब बारिश थमी, ठंड और कोहरे की होगी एंट्री..

उत्तर बिहार में भी गुरुवार को पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही. इस कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी सी गिरावट आयी है. गुरुवार को समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकाॅर्ड किया गया.डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार ने बताया कि शुक्रवार से बारिश की संभावना नहीं है. मौसम के ठीक होने की उम्मीद है. हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयेगी. सुबह में मध्यम से घना कुहासा छाने की संभावना है.

Exit mobile version