9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले 4 दिन पड़ेगी प्रचंड गर्मी, 44 डिग्री के पार गया पारा..

Bihar Weather Repot: बिहार का मौसम इन दिनों बेहद सख्त तेवर दिखा रहा है. प्रचंड गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे बिहार में 24 अप्रैल तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी रहेगी, लेकिन रात में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र […]

Bihar Weather Repot: बिहार का मौसम इन दिनों बेहद सख्त तेवर दिखा रहा है. प्रचंड गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे बिहार में 24 अप्रैल तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी रहेगी, लेकिन रात में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, नवादा एवं नालंदा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में एक या दो स्थानों पर लू की संभावना रहेगी. वहीं , 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है.

सबसे कम और सबसे अधिक तापमान कहां दर्ज हुआ..

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में गर्म हवा चली है और नमी का अंश कम होने के कारण सूर्य की रोशनी सीधे धरती पर पड़ रही है. इस कारण सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री शेखपुरा में दर्ज किया गया और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री पूसा समस्तीपुर में दर्ज किया गया है. वहीं, शनिवार को भी शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान 44.1 डिग्री रहा.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शेखपुरा, बांका और जमुई में हिट वेब का असर रहा है.

10 जिलों में पहुंचा अधिकतम 40 डिग्री तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना सहित 10 जिले ऐसे है, जहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान में पटना 42.2 , गया 43 , पशचिम चंपारण 41.1 , सारण 40.3 डिग्री, दरभंगा 40, रोहतास 42.6, मधुबनी 42, मोतिहारी 41.2, जमुई 43.2, सिवान 41.2, समस्तीपुर 40, भोजपुर 42.7, सीतामढ़ी 40.4, औरंगाबाद 43.7 , बेगूसराय 41.2, खगड़िया 42.5, बांका 42.5, नवादा 43.2, नालंदा 41.9 डिग्री तापमान रहा.

पटना और आसपास का मौसम

पटना और आसपास के क्षेत्रों का तापमान (Patna Temperature) काफी गर्म हो रहा है. बीते दो दिनों से शहर का पारा 40 के पार बना हुआ है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में सर्वाधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गयी और पारा 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

ALSO READ: Bihar Weather : बिहार में गया व शेखपुरा रहा सबसे गर्म, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

भागलपुर का मौसम..

भागलपुर जिले का मौसम शनिवार को भी काफी गर्म रहा. दिनभर पांच किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूलभरी शुष्क पछिया हवा चलती रही. अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 55 प्रतिशत रहा. दोपहर तक हवा में नमी काफी कम हो गयी. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 22 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि हो सकती है. आसमान साफ रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति तीन से पांच किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है.

उत्तर-पछुआ हवा चल रही, जानिए मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित पूरे राज्य में अभी उत्तर-पछुआ हवा चल रही है. हवा की रफ्तार 20 से 25 किमी प्रति घंटा है. फिलहाल अभी मौसम राहत देने के मूड में नहीं है. अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके कारण दिन में काफी गर्मी हो रही है. धूप में काफी जलन होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन शाम को मौसम थोड़ी राहत दे रहा है. पूर्वानुमान के अनुसार पारा अभी दो से तीन डिग्री और बढ़ सकता है.

लोगों से किया अपील

मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील किया है कि अगले चार-पांच दिनों तक दिन के तापमान में गिरावट नहीं होगी. ऐसे में जरूरी है कि दिन में घर से निकलते समय लोग अपना ख्याल रखें. खूब पानी पीएं और शरीर को ढक कर घर से बाहर निकले. उत्तर-पश्चिम हवा के कारण लू लगने की संभावना अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें