Bihar Weather: बिहार का मौसम पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा! बारिश और ठंड को लेकर आयी ये जानकारी..

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि बिहार के कई हिस्सों में पांच से छह फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. जानिए क्या है मौसम में बदलाव की वजह..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 2, 2024 8:40 AM

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड के तेवर थोड़े नरम हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई है और कनकनी घटी है. कोहरे का प्रकोप पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लेकिन घने कोहरे से राहत मिली है. वहीं बिहार का मौसम अब करवट ले सकता है. बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं जबकि ठंड में फिर एकबार बढ़ोतरी हो सकती है. पटना व आसपास के क्षेत्रों में पांच से छह फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में पूर्वी असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और तीन फरवरी को पश्चिमी प्रदेशों में एक पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. इसके कारण 72 घंटे के बाद मौसम में परिवर्तन हो सकता है.

अगले 72 घंटे का मौसम पूर्वानुमान..

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 72 घंटों तक पटना शहर के तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. इसके बाद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं, गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 26.5 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार का मौसम लेगा करवट, बारिश का महीना रहेगा फरवरी, जानिए पश्चिमी विक्षोभ का क्या होगा असर..
गया में भी बारिश की संभावना

मौसम अभी करवटें ले रहा है. गुरुवार को सुबह से ही गया में बदली छायी रही. बुधवार की रात में कुहासा छाया रहा. दिन में सर्द हवा के बीच छायी बदली से ठंड थोड़ी अधिक महसूस हुई. सड़कों पर भी आम लोगों की थोड़ी चहल-पहल कम दिखी. लेकिन, इंटरमीडिएट की शुरु हुई परीक्षा के कारण सड़कों पर भीड़ भाड़ दिखायी पड़ी. कई चौक-चौराहे घंटे-आधे घंटे के लिए जाम से रहे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक करवट बदलते हुए मौसम में बदलाव के बीच छह फरवरी को बारिश की संभावना जतायी गयी है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 87 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 66 प्रतिशत रही. बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा.


भागलपुर का मौसम

भागलपुर जिले में ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है. वहीं एक सप्ताह के दौरान शीतलहर की गति थमी है. हालांकि दिन में आसमान में हल्की धुंध व बादल छाये रहे. धूप में कमी के कारण अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी आयी. सुबह के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई. शाम से लेकर सुबह तक ठंड का असर बना हुआ है. जिले का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चलती रही. हवा में नमी की मात्रा 92 प्रतिशत रही.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी..

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि दो से छह फरवरी के बीच भागलपुर में रात व सुबह में ठंड बनी रहेगी. सुबह में कोहरा रहेगा, दिन में धूप निकलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. इस दौरान पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति एक से तीन किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान गेहूं और सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. गेहूं की फसल में यूरिया का छिड़काव करें. इधर, जिले में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब श्रेणी में रही. शहर के कचहरी चौक का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 406 रहा. हवा में सूक्ष्म धूलकण व प्रदूषित कणों की मात्रा बढ़ने से प्रदूषण बढ़ा.

Next Article

Exit mobile version