23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर कबतक चलेगा? जानिए 15 अगस्त तक आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम..

Bihar Weather Forecast: बिहार में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जिलों में बारिश से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग की ओर से ये जानकारी दी गयी है कि अभी अगले कुछ दिनों तक सूबे में बारिश की क्या स्थिति रहेगी. जानिए किन जिलों में होगी बारिश...

Bihar Weather Forecast: बिहार में मानसून की वापसी के बाद अब पिछले दो दिनों से बारिश लगातार हो रही है. 9 अगस्त यानि बुधवार को बिहार के अधिकतर जगहों पर अच्छी बारिश के आसार हैं. बारिश का यह दौर 15 अगस्त तक बने रहने की संभावना है. आइएइमडी के मुताबिक बुधवार को विशेषकर उत्तर-पश्चिम बिहार-उत्तर-मध्य बिहार , उत्तर-पूर्व बिहार, दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में अधिकांश बारिश होगी. जहां तक दक्षिण -मध्य बिहार का सवाल है, पटना, गया आदि जिलों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं.

सूखे की मार के बीच बारिश बनी राहत

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे बिहार में 23 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. सबसे राहत की बात यह है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार में सूखे की आशंका लगातार कमजोर हो रही है. पिछले 48 घंटे में बिहार में सामान्य से अच्छी बारिश होने की वजह से अब तक 343 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 39 फीसदी कम है. दो दिन पहले तक बिहार में बारिश का आंकड़ा सामान्य से लगभग 45 फीसदी कम तक का था.

ठनका गिरने की भी आशंका

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सोमवार से मंगलवार के दरम्यान – बिहार के पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सुपौल, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, किशनगंज आदि जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है. उत्तरी बिहार में बुधवार को भी बारिश का अंदेशा है. इस दौरान काफी जगह पर ठनका गिरने की भी आशंका है. जानकारी के मुताबिक बिहार में मानसून की द्रोणी रेखा सुपौल से होकर गुजर रही है.

कोसी क्षेत्र का मौसम

सुपौल में पिछले दो दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश से किसानों को राहत मिली है. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश सड़कों पर 01 फीट से भी अधिक जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी सुपौल-सहरसा पथ पर आवागमन को लेकर होता है. मालूम हो की जिला मुख्यालय में ओवर ब्रिज निर्माण होने से लोहिया नगर चौक से अंबेडकर चौक तक कई जगहों पर छोटे बड़े गड्ढे बन गये हैं. जिसके कारण सड़क पर 01 फीट से अधिक जलजमाव हो गया है. वही कीर्तन भवन से इंजीनियरिंग कॉलेज जाने वाली सड़क का हाल काफी बेहाल है, इस मार्ग पर गड्ढे बन गये हैं. जिसके कारण इन मार्गों पर आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

पूर्व बिहार में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के कारण उत्तरी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण भागलपुर समेत पूरे पूर्व बिहार में बारिश की गतिविधियां बीते दो दिनों से जारी है. जिले में मंगलवार को दिनभर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा. आठ अगस्त को 12.4 मिलीमीटर बारिश हुई. दिन बादलों से ढंका रहा. धूप नहीं निकलने से जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. लोगों को उमस व गर्मी से दिन भर राहत मिली. हवा में नमी की मात्रा शत प्रतिशत रही.

भागलपुर वआसपास के जिलों का मौसम

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 9 से 12 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 9 से 10 अगस्त के बीच मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 6 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान सामान्य रहेगा. किसान भाइयों को सलाह है कि इस दौरान कम अवधि वाले धान की रोपाई करें.

उत्तर बिहार के जिलाें में बारिश का पूर्वानुमान

डॉ राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 9 से 13 अगस्त तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मध्यम से घने बादल छाये रह सकते हैं. उत्तर बिहार के जिलाें में अगले एक-दो दिनाें तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण के एक-दाे स्थानों पर मध्यम से अधिक वर्षा हो सकती है. उसके बाद उत्तर बिहार के जिलों में वर्षा की संभावना में कमी आयेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दाेपहर में 60 से 65 प्रतिशत रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.

सीमांचल में बारिश

पूर्णिया में पिछले 30 घंटे में 264.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी है, जो पिछले पांच सालों में एक दिन में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गयी है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे से मंगलवार सुबह साढ़े तक 171.8 एमएम बारिश हुई. जबकि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक 93.6 एमएम बारिश हुई है. शहर के कई मुहल्लों में घुटने भर पानी भर गया है. लगातार बारिश से मंगलवार को दिनभर में सड़कों पर वीरानगी छायी रही. भारी बारिश के कारण शहर के अधिकांश मुहल्लों में जलभराव हो गया और सड़कों पर पानी भर गया है. आइएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें