Bihar Weather: बिहार में बारिश फिर से होगी, जानिए पश्चिमी विक्षोभ से कब बदलेगा मौसम का मिजाज..

Bihar Weather: बिहार में बारिश एकबार फिर से दस्तक देगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदलने वाला है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 28, 2024 7:37 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में मौसम एकबार फिर से करवट लेने वाला है. फागुन के तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर बाद अचानक समूचे दक्षिण और कमोबेश पूरे बिहार में बादल छा गये. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा बहने लगी. इस हवा में फगुनहटा की मादकता महसूस नहीं हुई. इसमें कुछ ऐसी ठंडक अनुभव की गयी, जो असहज भरी थी. देखते-देखते मौसम बिगड़ सा गया.एक से तीन मार्च तक फिर बारिश के आसार हैं.

पश्चिमी विक्षोभ सातवीं बार देगा दस्तक..

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अभी 27 फरवरी को राज्य में छठवीं बार पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. सातवां पक्षिमी विक्षोभ 29 फरवरी को आने जा रहा है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अपने आप में एक रिकार्ड है. दरअसल इस तरह के विक्षोभ आने का ट्रेंड नवंबर-दिसंबर और जनवरी में आते हैं.

बारिश का पूर्वानुमान..

आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक एक से 3 मार्च तक राज्य में हल्की बारिश का दौर जारी रहने का पूूर्वानुमान है. 29 फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ पर नजर टिकी है. अलबत्ता पूर्वानुमान के मुताबिक एक मार्च से उत्तर-पश्चिमी बिहार, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में बारिश हो सकती है. इन इलाकों में बारिश का दौर खासतौर पर तीन मार्च तक हो सकता है.

बिहार के जिलों में तापमान..

इधर मंगलवार को राज्य में औसत उच्चतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान वैशाली में 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.फिलहाल खासतौर पर दक्षिण बिहार में 27 फरवरी को हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है. साथ ही उत्तर-पूर्व बिहार से भी एक ट्रफ लाइन सक्रिय है. इन सभी के संयुक्त प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है. बदले मौसम की वजह से मंगलवार को उच्चतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं रात के तापमान में कुछ अधिकता महसूस की जा रही है.

भागलपुर का मौसम..

भागलपुर जिले में मंगलवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. हालांकि कहीं से बारिश की सूचना नहीं है. धूप व छांव के बीच तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री व न्यूनतम 14.3 डिग्री रहा. बादलों की गतिविधियां खत्म होते ही तापमान में और वृद्धि हो सकती है. पछिया हवा में रुखापन महसूस होने लगा है. बदलते मौसम में लोगों के बीमारियों की चपेट में आने की आशंका है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार, 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान शुष्क पछिया हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति चार किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

बिहार में प्रदूषण की मार..

मंगलवार को प्रदेश के दस शहरों की हवा खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. जिसमें सबसे खराब सिवान में 316 दर्ज किया गया. वही अररिया का वायु गुणवत्ता 306 दर्ज किया गया. शहरों के मौसम में बदलाव व हवा में प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोतरी के कारण वायु गुणवत्ता खराब दर्ज किया गया.

Exit mobile version