13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: कोसी-सीमांचल में बारिश की तारीख जानिए, पूर्णिया में तूफान का दिखेगा असर, जानिए भागलपुर का मौसम..

Bihar Weather Report: बिहार के कोसी-सीमांचल में मौसम को लेकर बड़ी जानकारी आयी है. जानिए भागलपुर में भी बारिश की जानकारी..

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से करवट लेने की तैयारी में है. प्रदेश के कई हिस्सों में जहां अभी भी प्रचंड गर्मी ने लोगों के जनजीवन को त्रस्त किया है तो वहीं कई जगहों पर मौसम सुहाना भी हुआ है जिससे लोगों ने राहत महसूस की है. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर भी बड़ी जानकारी दी गयी है. चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर भी नयी जानकारी आयी है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसका असर भी देखा जा रहा है. सीमांचल इलाके में तूफान के असर से मौसम का मिजाज बदला है. भागलपुर व पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल क्षेत्र का मौसम जानिए..

भागलपुर में हल्की बारिश की संभावना

भागलपुर में मौसम के तेवर थोड़े नरम हुए हैं. शनिवार को प्रचंड गर्मी व उमस के बाद रविवार को उमस से हल्की राहत मिली. हालांकि गर्मी के तेवर कड़े रहे. भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. 27 से 31 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य रह सकता है. आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 27 से 29 मई के बीच हल्की बारिश की संभावना है. बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी. हवा की गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. किसान गरमा सब्जियों में इस दौरान सिंचाई रोक सकते हैं.

सुपौल में बारिश कब से होगी

सुपौल में अभी लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं. चिलचिलाती धूप में घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर संभावना जतायी है. बताया गया कि 15 जून तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. जबकि 15 जून के बाद बारिश की संभावना बन रही है. दरअसल, अब मानसून का ही इंतजार यहां लोगों को करना पड़ सकता है. कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने तूफान के असर को लेकर भी जानकारी दी. बताया कि रेमल चक्रवाती तूफान कोसी के इलाके में खास प्रभाव नहीं दिखा सकेगा. हालांकि सोमवार की सुबह चक्रवात के कारण हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

सहरसा में मानसून कब आएगा..

सहरसा में अप्रैल महीने में गर्मी ने लोगों को त्रस्त कर दिया. लगातार तापमान में बढ़ोतरी ही होती रही. अप्रैल महीने में पारा 42 डिग्री तक जा पहुंचा. वहीं मई महीने की शुरुआत में थोड़ी राहत मिली. आंधी व बारिश पहले सप्ताह में दस्तक दे गयी तो लोगों को राहत मिली. लेकिन गर्मी ने फिर से प्रचंड रूप ले लिया. मौसम विभाग ने अभी इस गर्मी से राहत की संभावना नहीं जतायी है. क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार बताते हैं कि रविवार को सहरसा का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. 28 मई तक तापमान में वृद्धि की संभावना उन्होंने जतायी. मंगलवार तक मौसम में गर्मी की बढोत्तरी हो सकती है. कोसी क्षेत्र में 13 से लेकर 15 जून के बीच मानसून की एंट्री हो सकती है.

पूर्णिया का मौसम तूफान के असर से बदला

पूर्णिया का मौसम बदला है. बंगाल की खाड़ी से उठने वाला रेमल साइक्लोन सीमांचल में भी असर दिखा रहा है. रविवार की दोपहर से आसमान में बादल छाने लगे. रेमल तूफान का आंशिक असर पूर्णिया और आसपास के इलाकों पर भी पड़ेगा. इस तूफान का रविवार की रात पश्चिम बंगाल आने की संभावना है और पूर्णिया को भी ये अपने दायरे में ले सकता है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक बंगाल से सटे इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश संभव है. पूर्णिया व उसके आसपास क्षेत्रों में 27 मई 1 जून तक इसका हल्का असर दिख सकता है. वर्षा, आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने 26 की रात से 31 मई के बीच तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें