Bihar Weather: बिहार में ठंड शुरू होने की तारीख जानिए, चक्रवात का भी दिखेगा असर! जानिए कब बदलेगा मौसम..

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है. ठंड का एहसास अब लोगों को होने लगा है. मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी है. मौसम वैज्ञानियों ने बताया है कि मौसम किस तरह करवट लेगा और ठंड को लेकर क्या है अपडेट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 22, 2023 3:47 PM
an image

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम अब करवट ले रहा है अब गुलाबी ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है. पिछले महीने जब मानसून ने वापसी की तो बारिश जोरदार हुई और किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी राहत मिली. सूखे खेतों को पर्याप्त पानी मिला और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिला था. वहीं मानसून की वापसी के बाद एकबार फिर से मौसम का मिजाज (Bihar Ka Mausam) बदला है. आसमान में हल्की धूप भी खिल रही है और शाम ढलने के साथ ही हल्की ठंड भी दस्तक देने लगी है. लोगों के मन में एक सवाल उठने लगा है कि इस साल ठंड (Bihar Winter Session) कब दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर बड़ी जानकारी दी है. बताया है कि बिहार में मौसम का मिजाज कब बदल सकता है और बारिश व ठंड को लेकर क्या बड़ा अपडेट है.


बदलने लगा मौसम, ठंड को लेकर जानिए क्या है जानकारी..

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर गोपालगंज में भी धीरे-धीरे दिखने लगा है. शनिवार को पारा साढ़े चार डिग्री गिरने से न्यूनतम तापमान का पिछले चार साल का रिकॉर्ड टूट गया. इसके साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है और रात में सिहरन ने बदलाव का संकेत देना शुरू कर दिया है. पिछले पांच दिन में तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस नीचे की ओर से बढ़ा है. आने वाले सप्ताह में अधिकतम तापमान में भी और गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. शुक्रवार की रात से ठंडी हवाओं के चलते रात से ही मौसम में परिवर्तन होने लगा था. हालांकि दिन में खास असर नहीं पड़ रहा है, कारण अधिकतम तापमान अब भी 31.8 डिग्री सेल्सियस पर टिका है.16 अक्तूबर को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 21.8 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार को न्यूनतम तापमान 18.1 और अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से रात में हल्की सिहरन महसूस होने लगी है. बीएचयू के मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अलनीनो के प्रभाव की वजह से दिन और रात के तापमान में भारी अंतर देखने को मिल रहा है. मौसम का यह रुख अगले पांच-छह दिन तक बना रहेगा.

Also Read: बिहार में 9 महीने के अंदर 2.31 लाख बदमाश गिरफ्तार, जानिए रोज किन जिलों में कितनी गिरफ्तारी कर रही पुलिस..
भागलपुर का मौसम पूर्वानुमान

भागलपुर जिले का तापमान (Bhagalpur Weather) धीरे-धीरे कम हो रहा है. शाम ढलते ही हवा में ठंडक घुलने लगती है. खुले मैदानों में ओस गिरना शुरू हो जाता है. रात में लोग अब चादर ओढ़ कर सोने लगे हैं. दशहरा तक मौसम साफ रहेगा. लेकिन बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवातीय असर से 24 अक्तूबर की रात से 25 अक्तूबर तक जिले में तेज हवा चलेगी. साथ ही बारिश का भी अनुमान लगाया गया है. इससे जिले का तापमान और कम हो जायेगा.

चक्रवातीय असर दिखेगा, जानिए कैसे बदलेगा मौसम..

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि चक्रवातीय असर से भागलपुर जिले में पूर्वा हवा का दबाव बढ़ेगा. पछिया हवा के मिलन से बारिश का सिस्टम विकसित होगा. इधर, शनिवार को जिले का तापमान 32.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रहा. 22 से 24 अक्तूबर के बीच भागलपुर में आसमान साफ रहने की संभावना है. 25 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. तापमान में हल्की कमी होगी.

कितनी ठंड इस बार पड़ेगी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सर्दी का मौसम छोटा होगा और इसकी वजह भी सामने आयी है. मौसम मामले के जानकार बताते हैं कि अल नीनो की वजह से आने वाली सर्दी के मौसम में ठंड बहुत अधिक नहीं पड़ेगी. ऐसा हो सकता है कि सर्दी का मौसम भी छोटा होगा. यानी ठंड बहुत अधिक दिनों तक नहीं रहेगी. कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना कम हो सकता है. नवंबर से फरवरी तक सामान्य ठंड ही रहने की संभावना है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग की ओर से सर्दी के सीजन का कोई पूर्वानुमान अभी जारी नहीं किया गया है. लेकिन आने वाले दिनाें में मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानी संभावना जरूर बता रहे हैं.

फसलों के लिए फायदेमंद है मौसम

मौसम विज्ञानी ने बताया कि सब्जियों की फसल के लिए यह तापमान सबसे फायदेमंद होता है. मौसम में नमी की वजह से अगैती फसलों आलू, प्याज व दलहन की बोआई करने की तैयारी किसान कर सकते हैं. अक्तूबर, नवंबर और फरवरी, मार्च में डेली टेंप्रेचर रेंज (डीटीआर) सर्वाधिक होता है. किसानों को सलाह दी गयी कि धान की फसल की नियमित निरीक्षण करते रहें. कीट या रोग के प्रकोप होने पर दवा का छिड़काव करें.

Exit mobile version