Bihar Weather: बिहार में मकर संक्रांति के बाद फिर बढ़ेगी ठंड, कश्मीर व हिमाचल में बर्फबारी का दिखेगा असर

Bihar Weather News: भागलपुर में भीषण ठंड व शीतलहर का दौर जारी है. यहां दोपहर में धूप के दर्शन हो रहे हैं जबकि सुबह और शाम को घने कोहरे और कनकनी भरी ठंड ने लोगों को कंपा दिया है. मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 7:52 AM

Bihar Weather News: बिहार के 11 जिलों में दिल्ली और जम्मू से भी अधिक ठंड है. धर्मशाला और कुल्लु का तापमान इन जिलों से अधिक दर्ज किया गया. पटना, छपरा, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर व भागलपुर समेत ये 11 जिले हैं. वहीं भागलपुर जिले में भीषण ठंड व शीतलहर का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. दोपहर में कम धूप निकली. शाम ढलते ही एक बार फिर से ठंडी हवाएं चलने लगी. सुबह के समय शहर में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी.

घना कोहरा रहने की वजह..

13 जनवरी को दोपहर में जिले का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी हिमपात के कारण पूर्व बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. इसका मुख्य कारण हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत के करीब रहना है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर पश्चिमी भारत व हिमालयन क्षेत्र में बादल छंटने के बाद ठंड का असर फिर से बढ़ेगा. बादल छंटते ही पछिया हवाएं निर्बाध रूप से देश के मैदानी हिस्से में चलने लगेगी. इसके असर से इस सप्ताह शीतलहर का दौर जारी रहेगा.

Also Read: तेजस्वी, चिराग और कुशवाहा नहीं देंगे दही- चूड़ा का भोज, मुकेश सहनी शरद यादव के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

पछुआ हवा के साथ कनकनी भरी ठंड

पछुआ हवा के साथ कनकनी भरी ठंड तत्काल जारी रहने की संभावना है. बीएयू के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा 14 से 18 जनवरी के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान मे अधिकतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बताया गया है. इस बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. यानी मकर संक्रांति के बाद भी लोगों को अभी इस ठंड से राहत काफी अधिक नहीं मिलने वाली है. धूप का असर अभी अधिक नहीं रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version