Bihar Weather Report: बिहार में दो दिनों तक ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन अब एकबार फिर से तेज पछुआ हवा से पारा लुढका और ठंड बढ़ गयी. बर्फीली हवा से सिहरन बढ़ गयी है. अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. यानी आज सोमवार से भीषण सर्दी के आसार हैं. जानिये कैसा रहेगा मौसम…
तेज पछुआ हवा से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा दिन भर सूर्य और कोहरा का लुकाछिपी के बीच तेज पछुआ हवा कोहराम मचाता रहा. भागलपुर के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आया. न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी तापमान. में उठापटक का दौर तत्काल अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने का संभावना है. सवेरे शाम कोहरे की आगोश में रहने की प्रबल संभावना है. पछुआ हवा बयार के रूप में चलने की संभावना है.
बीएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार के अनुसार 16 से 20 जनवरी के बीच भागलपुर और आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी हवा 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चलने की संभावना है, बारिश की कोई संभावना नहीं है. रात और सुबह में कोहरा रहने की संभावना है. बीएयू के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि दिन में देर से धूप निकलने की संभावना है.अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है.
रविवार को आसपास का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा घटते हुए 85 प्रतिशत एवं पश्चिमी हवा 8.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.
Posted By: Thakur Shaktilochan