Bihar Weather News: बिहार में ठंड अपना पांव पसार चुकी है. लेकिन अभी भी सिहरन वाली ठंड ने दस्तक नहीं दी है. सूबे में इसबार दिसंबर उत्तरार्ध तक घना कोहरा वाला दिन भी नहीं देखा गया. अगले पांच दिनों तक इसकी संभावना भी नहीं है. लेकिन ठंड जल्द ही अपना अलग रूप दिखा सकती है. इसकी संभावना देखी जा रही है. भागलपुर समेत आस-पास के जिलों में भी अहले सुबह और देर शाम के बाद से ठंड बढ़ने लगी है. जानिये मौसम विभाग का ताजा अपडेट….
सूबे में ठंड का आगमन होने के बाद अब ये धीरे-धीरे अपना प्रभाव भी जमाने लगा है. इस बार अभी तक ठंड ने अपना भयावह रूप नहीं दिखाया है. कनकनी और सिहरन वाली ठंड से लोगों की मुलाकात नहीं हुइ है. अहले सुबह और शाम के बाद ही ठंड का अधिक प्रभाव दिख रहा है. जबकि वातावरणीय स्थिति देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड अपने रंग में रहेगा और प्रभाव तेज होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 और 21 दिसंबर को अधिक ठंड पड़ सकती है.
पिछले 24 घंटे में गया, पटना, पूर्णिया समेत कई शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जमुई में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री नीचे आया. बांका का तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को भागलपुर व आसपास का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए 95 प्रतिशत रही. पश्चिमी हवा 6.0 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.
Also Read: Bihar Weather Forecast : बिहार में अभी अगले पांच दिनों तक कम लगेगी ठंड, नहीं दिखेगा कोहरा
पश्चिमी हवा तत्काल जारी रहने की संभावना है. प्रातः और संध्या में दियारा इलाका में हल्का कोहरा छाया रहेगा. धूप और बादल का आना जाना लगा रहेगा. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार के अनुसार 19 से 22 दिसंबर के बीच पश्चिमी हवा चलने की संभावना है जबकि बारिश की संभावना नहीं है. हवा की औसत गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी मौसम रिपोर्ट में किसानों को सलाह दी गयी है की 19 से 22 दिसंबर के बीच फसलों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं, सलाह दी गयी कि गेहूं की बुआई शीघ्र समाप्त करें, तापमान बुआई के लिए अनुकूल है.
Posted By: Thakur Shaktilochan