VIDEO: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड कब से पड़ेगी? अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जानिए..

बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में कनकनी कब से बढ़ेगी. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर इन दिनों दिख रहा है. बिहार में अगले 7 दिनों तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इसकी भी जानकारी दी गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 20, 2023 2:44 PM
an image

बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब अब एक से दो दिनों के अंदर सूबे का तापमान और लुढ़क सकता है. बिहार में अब ठंड बढ़ने के आसार हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का धीरे-धीरे असर बिहार पर भी अब पड़ना शुरू हो गया है. न्यूनतम तापमान अब कम हो रहा है. ताजा हालात की बात करें तो कई जिलों का पारा लुढ़क कर 10 डिग्री से भी नीचे हो गया है. मौसम वैज्ञानी बताते हैं कि 22 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसका असर बिहार के मौसम पर भी दिखने की पूरी संभावना है.मुजफ्फरपुर में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. सुबह व शाम के साथ रात ज्यादा सर्द होगी. दिन के समय मौसम सामान्य रहने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के मौसम का भी पूर्वानुमान जारी किया है. ठंड अगले दो-तीन दिनों में और बढ़ेगी. 22 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार क्रिसमस तक धूप खिली रहेगी. इसके बाद ठंड और बढ़ेगी. पछिया हवा का असर देखने को मिल रहा है.

Exit mobile version