Bihar Weather: नए साल पर बिहार में दिखेगा ठंड का रौद्र रूप, अगले 72 घंटे में कोल्ड वेव के आसार

Bihar Weather: बिहार में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कड़ाके की ठंड के बीच होने वाली है. आज सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से अगले 72 घंटे में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है.

By Abhinandan Pandey | December 31, 2024 7:38 AM

Bihar Weather: बिहार में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कड़ाके की ठंड के बीच होने वाली है. आज सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य में फिलहाल शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन सर्द पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार जनवरी माह की शुरूआत कड़ाके की ठंड के साथ होने की संभावना है. अगेल एक से दो दिन में कोल्ड वेव की भी स्थिति बन सकती है.

तापमान गिरने पर बनेगी कोल्ड वेव की स्थिति

बता दें कि न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक गिरने पर कोल्ड वेव की स्थिति बनेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है. उधर से आने वाली हवा नए साल के साथ बिहार में कड़ाके की ठंड लेकर आएगी. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है.

एस के पटेल ने आगे कहा कि जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. लेकिन जैसे ही हवा अपनी रफ्तार पकड़ेगी कोहरा साफ हो जाएगा. दिन में धूप खिली रहेगी. बीच-बीच में आंशिक रूप से बादल का आवाजाही लगा रहेगा. इसके कारण दिन में लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: बिहार में इन किसानों को नहीं मिलेगा ‘पीएम सम्मान निधि योजना’ का लाभ, नई गाइडलाइन जारी

सहरसा में दर्ज किया गया सबसे काम न्यूनतम तापमान

पिछले 24 घंटे के दौरान रोहतास का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इसके अलावा जमुई का अधिकतम तापमान 22 डिग्री. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सहरसा में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मैदानी इलाकों में हुई अच्छी बारिश

बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में हल्की बूंदाबूंदी देखने को मिली. पर्वतीय इलाकों में दिसंबर महीने का दूसरा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण बराबरी और मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. वहीं बिहार में बारिश के आंकड़े की बात करें तो अक्टूबर से अभी तक सामान्य से 71% कम बारिश दर्ज की गई है.

मौसम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version