21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: अगले 48 घंटों में जबरदस्त सताएगी सर्दी, 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ठंडी पछुआ

Bihar की आबोहवा में अगले 48 घंटे तक ठंडक बने रहने के आसार हैं. बिहार में शक्तिशाली पछुआ लगातार चलती रहेगी. अगले दो दिन इसकी गति आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे हो जायेगी. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बने रहने के आसार हैं.

Bihar की आबोहवा में अगले 48 घंटे तक ठंडक बने रहने के आसार हैं. बिहार में शक्तिशाली पछुआ लगातार चलती रहेगी. अगले दो दिन इसकी गति आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे हो जायेगी. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बने रहने के आसार हैं. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में घने से अति घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान जारी हुआ है. आगामी 48 घंटे बिहार के मौसम में ठंडक बने रहने की एक अन्य वजह में पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी भी है.

उत्तराखंड के इलाके में संभावित बर्फबारी वाले हिस्सों से आने वाले उत्तर-पछिया हवा बिहार को कंपकंपायेगी. मौसम विज्ञानियों का मत है कि आकाश में बन रही कुछ मौसमी परिस्थितियों की वजह से मकर संक्रांति के बाद बिहार में ठंड का एक नया दौर शुरू हो सकता है. बिहार के मौसम के संदर्भ में खास बात यह है कि अभी तक शीतकालीन बारिश की एक बूंद बिहार में नहीं गिरी है. इसलिए शुष्क पछुआ वातावरण को लगातार ठंडा बनाये रखे है. फिलहाल बुधवार को बिहार में कड़ाके की ठंड बनी रही. हालांकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को दोपहर से पहले ही चमकीली धूप निकल आयी थी. इसके बाद भी ठंडी पछुआ लोगों को कंपाती रही.

Also Read: नवादा में ग्रामीणों ने अवैध खनन में जब्त जेसीबी को छुड़ाया, 5 रेंजर, फारेस्टर व ड्राइवर को बंधक बना पीटा

बांका लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा

प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा स्थान मंगलवार की भांति बुधवार को भी बांका रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गया में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामान्य तौर पर गया सबसे ठंडा रहता है.

सीवियर कोल्ड डे : भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, फारबिसगंज, सबौर और मोतिहारी

कोल्ड डे : छपरा और पटना

यहां रही सबसे कम दृश्यता- गया और भागलपुर में कोहरे की वजह से सबसे कम दृश्यता 50-50 मीटर दर्ज की गयी है.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें