Bihar Weather: शीतलहर से कांप उठा बिहार, इन 18 जिलों में तीन डिग्री और गिरेगा तापमान

Bihar Weather: बिहार में ठंड का सितम जारी है, और अगले दो दिनों में कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिससे कनकनी बढ़ने की आशंका है.

By Abhinandan Pandey | January 24, 2025 7:37 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में ठंड का सितम जारी है, और अगले दो दिनों में कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिससे कनकनी बढ़ने की आशंका है. पछुआ हवा चलने से न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. लेकिन, अगले दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, 27 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट

कड़ाके की ठंड की वजह से 10 जिलों के स्कूल बंद

इस बीच, ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 जिलों में 8वीं तक के स्कूल 25 जनवरी तक बंद कर दिए हैं. पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, सहरसा, छपरा, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार और मधुबनी में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.

Also Read: बिहार के ‘मिथिला मखाना’ को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान, डाक विभाग कर रहा ये तैयारी

जमुई रहा सबसे ठंडा जिला

मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवर्ती परिसंचरण के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन, न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से ठंड का एहसास होगा. बिहार में हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई है, खासकर हाजीपुर में जहां AQI लेवल 263 रिकॉर्ड किया गया है. गया सबसे गर्म जिला रहा, जबकि जमुई सबसे ठंडा रहा. जमुई का तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version