Bihar Weather: काश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. जिसका असर बिहार में भी दिख रहा है. बता दें कि पिछले 4 दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तेज पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ गई, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज पूरे राज्य में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें 7 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बांका सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.
पूरे राज्य में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मौसम तेजी से बदल रहा है. हवा का रुख पछुआ से पुरवा हो गया है. इस बदलाव से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही राज्य में घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तर पश्चिम भारत में 2.6 किमी ऊपर 120 नॉट्स की गति से जेट स्ट्रीम भी चल रही है. इसलिए अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ सकता है.
Also Read: भारत-नेपाल की सीमा पर छिपा है यह हनीमून डेस्टिनेशन, हसीन वादियों में बिता सकेंगे रोमांटिक पल
पटना में शनिवार को अधिकतम पारा रहा 14 डिग्री सेल्सियस
पटना और आस पास के क्षेत्रों में अभी कड़ाके की ठंड कम नहीं होगी. शनिवार को शहर के अधिकतम तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं देर रात राजधानी पटना में घना कोहरा छा गया. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें