Bihar Weather: पहाड़ पर बर्फबारी से बढ़ेगी बिहार में ठंड, घने कोहरे पर जानिए मौसम विभाग का अपडेट
Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर अब दिखने लगा है. हालांकि, राज्य में अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है. 29 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देने वाला है. जिससे बिहार में ठंड बढ़ेगी.
Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर अब दिखने लगा है. हालांकि, राज्य में अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है. सुबह और शाम के समय सिहरन महसूस हो रहा है. दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है. राज्य के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा भी दिखने लगा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में एक हफ्ते बाद घना कोहरा दिखने लगेगा. अभी बंगाल की खाड़ी की ओर समुद्री हलचल से प्रदेश में बादलों की आवाजाही हो रही है. जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. 29 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देने वाला है. हालांकि, अगले 7 दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं है.
दिसंबर से दिखेगी कोहरे की सघनता
इसके प्रभाव से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है. 30 नवंबर या एक दिसंबर को मैदानी इलाकों में शुष्क पछुआ हवा का बहाव बढ़ेगा. जिससे दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. एक दिसंबर के आसपास न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. कोहरे की सघनता भी बिहार में दिसंबर से दिखेगी. मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
Also Read: KBC में बिहारियों का जलवा, सहरसा की इस बेटी ने लाखों रूपये जीत बढ़ाया प्रदेश का मान
पटना सहित कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी
सोमवार को पटना सहित कई शहरों के अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. शाम में बादलों की आवाजाही बढ़ने पर ठंड का प्रभाव कम देखने को मिला. पटना के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. गया के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वहीं भागलपुर में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.