Loading election data...

Bihar Weather : दक्षिण बिहार में बना विशेष चक्रवाती क्षेत्र, 23 तक मध्यम से भारी बारिश के आसार

बिहार में अगले चार दिन 23 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. दरअसल झारखंड से सटे दक्षिणी बिहार में एक विशेष चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2021 7:52 AM

पटना . बिहार में अगले चार दिन 23 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. दरअसल झारखंड से सटे दक्षिणी बिहार में एक विशेष चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अभी तक 800 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. यह बारिश सामान्य से 16% अधिक है.

फिलहाल गुरुवार को प्रदेश में चक्रवाती क्षेत्र विकसित होने से प्रदेश में विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी बिहार, दक्षिण-पश्चिमी बिहार, दक्षिणी मध्य बिहार और दक्षिण पूर्वी बिहार में अधिकतर स्थानों पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.

गुरुवार को भी कई स्थानों पर सामान्य से बेहतर बारिश हुई. 22 जिलों में सामान्य, दो में अधिक से अधिक, 12 जिलों में सामान्य से अधिक और दो जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है. आनेवाले दिनों में यहां और वर्षा होने की बात कही जा रही है.

राजधानी पटना में हुई झमाझम बारिश

गंगा नदी का जल स्तर हर जगह नीचे आ रहा है. इलाहाबाद, बनारस, बक्सर में भी तेजी से नीचे आ रहा है. इन तमाम जगहों पर जल स्तर खतरे के निशान से काफी नीचे आ चुका है. केवल मुंगेर में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

यहां जल स्तर 39.69 मीटर हो चुका है. जबकि खतरे का निशान 39.33 मीटर पर है. सोन नदी भी इंद्रपुरी व कोईलवर में खतरे के निशान से नीचे आ चुकी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version