25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में छिटपुट बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत, किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather: बिहार में छिटपुट बारिश जारी है. लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है. बिहार के अधिकतर जिलों में किसानों के खेत धान की रोपनी के अभाव में खाली पडे़ हुए हैं.

बिहार की राजधानी पटना में आज मौसम सुहाना बना है. राजधानी पटना में रिमझिम फुहारों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बिहार के कई जिलों में ठंडी हवाओं और आसमान में बादल छाने से लोगों को राहत है. राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है. लेकिन अभी तक उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी है. तेज बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती सूख रहे है. बिहार में कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी हो गयी है.

बिहार में बारिश की रफ्तार में कमी

बारिश की रफ्तार में कमी का असर खेती पर पड़ा है. बिहार के अधिकतर जिलों में किसानों के खेत धान की रोपनी के अभाव में खाली पडे़ हुए हैं. जबकि विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के खेतों में डाले गए बिचड़े धान की रोपनी नहीं होने के चलते अब खेतों में ही सूख रहे हैं. फिलहाल सूखे जैसी भयानक स्थिति से निबटने के लिए सरकार के निर्देश पर गांव-गांव में सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया हैं. सर्वेक्षण पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी.

बारिश नहीं होने से किसान निराश

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 अगस्त तक बिहार की राजधानी पटना समेत 20 से अधिक जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. सोमवार को बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है. बिहार के बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के गांव में अब तक 80 प्रतिशत धान की रोपनी कर लिया गया है. अभी भी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में महज 60 प्रतिशत ही धान की रोपनी हुआ है. ऐसे में किसान काफी हताश और निराश है. जिन किसानों ने अपने खेतों में धान की रोपनी कर लिया है. उन किसानों को भी अपने खेत में लगे धान के पौधे को बचाना मुश्किल सा लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें