Bihar Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के सभी जिलों में आज मौसम सामान्य रहेगा. दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. अगले 48 घंटे तक रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक देखा जाएगा. राज्य में पुरवा हवा का प्रवाह है, लेकिन गति काफी कम है.
पुरवा हवा की वजह से ही नमी अधिक है, इसलिए सुबह में कोहरा छाया रहता है. 13 नवंबर से हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना है. जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी.
सीवान की हवा सबसे खराब
बिहार में कई जिलों की हवा अब दूषित हो चुकी है. हवा में नमी बढ़ने के कारण धूल कण की मात्रा भी बढ़ गई है. जिससे हवा की क्वालिटी में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में सीवान का AQI सबसे ज्यादा 296 दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना का 209, मुजफ्फरपुर का 208, बक्सर का 203, गया का 155 और बिहार शरीफ का 153 AQI दर्ज किया गया है.
Also Read: बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, 20 IT कंपनियों ने कराया पंजीकरण, 650 करोड़ का होगा निवेश
पांच सालों का रिकॉर्ड टूटा, अभी तक ठंड की एंट्री नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले पांच सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते तक बिहार में ठंड की एंट्री नहीं हुई है. पहले दिवाली और छठ पूजा के बाद से ही ठंड की शुरुआत हो जाती थी. लेकिन इस साल ऐसा नहीं देखा गया है.
दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
IMD के मुताबिक, ‘ला नीना’ के असर से इस साल देश में अधिक सर्दी पड़ने की संभावना है. हालांकि, अभी तक बिहार में इसका असर बिल्कुल भी नहीं देखा गया है. उत्तर पश्चिमी ठंडी हवा भी नहीं चल रही है, न ही पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. ‘ला नीना’ के भारत में नवंबर के तीसरे हफ्ते या फिर दिसंबर में सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है.