Bihar Weather- बिहार में उच्चतम तापमान तेजी से बढ़ रहा है. होली से पहले ही बिहार के लोग पसीने से तरबतर होने लगे हैं. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सूरज अभी से अपना उग्र रूप दिखाने लगा है. आनेवाले समय में तापमान के और बढ़ने की आशंका है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल की गर्मी पिछला कई रिकार्ड तोड़नेवाली है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बांका प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा. यहां करीब 36 (35.9 ) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में औसत उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक 33 डिग्री पार कर चुका है.
प्रदेश में पारा दो से तीन डिग्री अधिक है. हालांकि दक्षिणी बिहार में न्यूनतम पारा सामान्य या सामान्य से कुछ कम दर्ज रहा. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में उच्चतम पारा लगातार बढ़ते रहने का ट्रेंड है.
बांका के अलावा भागलपुर में उच्चतम तापमान 34.9, बक्सर में 34.8 , माधौपुर , वाल्मीकि नगर,फॉर्बिसगंज और सुपौल में 34.2, मोतिहारी मे 34,हरनौत में 33.8 पटना और नवादा में 33.6, पूर्णिया और बेगूसराय में 33.4 , अररिया में 33.2, जमुई में 33.1, वैशाली में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शेष स्थानों पर 31 से 33 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया है.
Also Read: होली को लेकर रेलवे ने की खास तैयारी, पटना सहित इन स्टेशनों पर 16 से खुलेंगे अतिरिक्त टिकट काउंटर
उल्लेखनीय है कि पटना में पारा पिछले चौबीस घंटे में करीब डेढ़ से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. उल्लेखनीय है कि दक्षिणी बिहार , मध्य,पश्चिमी और उत्तरी बिहार की तुलना में उच्चतम तापमान कम चल रहा है. हालांकि कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच है.