Bihar Weather: फाल्गुन जलायेगी गर्मी, राज्य में पारा 30 साल के औसत से पांच डिग्री अधिक, जानें क्या है वजह

बिहार में इस बार अब तक ठीक से फगुनहटा चली नहीं. वसंत का कोई खास अनुभव कराये बिना यहां सीधे गर्मी शुरू हो गयी है. प्रदेश में अधिकतम तापमान पिछले 30 साल के औसत तापमान से दो से पांच डिग्री अधिक है. फिलहाल बिहार में फाल्गुन में चैत की गर्मी का एहसास हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2023 9:08 AM

बिहार में इस बार अब तक ठीक से फगुनहटा चली नहीं. वसंत का कोई खास अनुभव कराये बिना यहां सीधे गर्मी शुरू हो गयी है. प्रदेश में अधिकतम तापमान पिछले 30 साल के औसत तापमान से दो से पांच डिग्री अधिक है. फिलहाल बिहार में फाल्गुन में चैत की गर्मी का एहसास हो रहा है. आइएमडी के मुताबिक फरवरी महीने में सामान्य तौर पर सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास 28 फरवरी को दर्ज होता है. लेकिन, इस साल लगभग उतना ही तापमान फरवरी मध्य से ही शुरू हो गया है. प्रदेश के पिछले 30 साल के औसत तापमान से अभी दो से पांच डिग्री अधिक अधिकतम तापमान चल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसा चार से पांच दिन लगातार जारी रहेगा.

Also Read: बिहार में 99 % महिलाएं शराबबंदी के साथ, 7 साल में 1.82 करोड़ लोगों ने छोड़ी शराब, देखें सर्वे की ताजा रिपोर्ट

14 जिलों में पारा 30 से 33 डिग्री के बीच

14 जिलों में पारा 30 से 33 डिग्री के बीच है. शेष 24 जिलों का पारा 28.5 से 30 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान डेहरी में 33.8 डिग्री रहा. औरंगाबाद में 32.8 , गया में 32.1, शेखपुरा में 31.7 और पटना में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया है.

रात का तापमान भी सामान्य से सात डिग्री अधिक

हैरत की बात है कि प्रदेश के न्यूनतम तापमान 20 डिग्री को पार कर गया है. इससे रात में गर्मी का एहसास बेचैन करने वाला रहा है. पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 17.2 डिग्री दर्ज हुआ. पूर्णिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री रहा. फारबिसगंज और भागलपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 18.4, वैशाली में 20.1 डिग्री दर्जकिया. पूरे बिहार में न्यूनतम औसत तापमान 16-17 डिग्री के बीच रहा ह

गेहूं की पैदावार पर पड़ेगा असर

दिन के तापमान के अधिक रहने पर गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि गेहूं की फसल प्रजनन या अंकुरण की तरफ करीब पहुंच रही है, जो तापमान के प्रति संवेदनशील है. फूल आने और पकने की अवधि के दौरान उच्च तापमान से उपज में कमी आ जाती है. इसके अलावा बागवानी वाली फसलों पर भी असर पड़ता है.

पटना में आज 32 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को सामान्य से चार डिग्री बढ़ कर 31 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्रीव न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.

Next Article

Exit mobile version