Bihar Weather: इस साल अप्रैल में चढ़ जायेगा पारा, अगले माह 40 डिग्री सेल्सियस के साथ टूटेंगे कई रिकार्ड

उत्तरी बिहार में सक्रिय चक्रवाती स्थिति अब कमजोर पड़ गयी है. इसका बिहार की मौसमी दशा पर प्रभाव पड़ने का पूर्वानुमान नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 9:29 PM

पटना. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्रदेश का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर जाने के आसार हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस की ओर तेजी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 48 घंटे में उच्चतम पारा 35 पार कर जाने का पूर्वानुमान है.

दरअसल प्रदेश में पुरवैया जोर पकड़ती जा रही है. वातावरण में नमी की मात्रा भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान भागलपुर और बक्सर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है. इसके अलावा बांका में उच्चतम तापमान 33.9 , पटना में 32.4, पूर्णिया में 32.9, वाल्मीकि नगर और शेखपुरा में 33.5, फॉर्बिसगंज में 33.6, माधौपुर में 33.2 , मोतिहारी में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

प्रदेश में औसत उच्चतम तापमान सामान्य से ऊपर है. औसत उच्चतम तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच पहुंच गया है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान भी सामान्य तौर पर अधिक है. न्यूनतम तापमान 16 से 19 के बीच चला गया है.

केवल दक्षिणी बिहार में गया और उसके आसपास उच्चतम तापमान सामान्य अथवा इससे कुछ ही नीचे चल रहा है. इसकी वजह उत्तरी भारत में हुई हालिया बारिश है. उत्तरी बिहार में सक्रिय चक्रवाती स्थिति अब कमजोर पड़ गयी है. इसका बिहार की मौसमी दशा पर प्रभाव पड़ने का पूर्वानुमान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version