Bihar Weather: अगले 48 घंटे में बिगड़ जाएगा बिहार का मौसम! जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Bihar Weather: बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 फरवरी को राज्य के उत्तरी हिस्से में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. वहीं अगले 48 घंटे में तापमान में गिरावट होगी.
Bihar Weather: बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. जहां लोग अभी ठंडी हवाओं और सर्दी का सामना कर रहे थे, वहीं अगले कुछ दिनों में गर्मी की चुभन महसूस होने लगेगी. फिलहाल, मौसम काफी सुहावना है, ना ज्यादा सर्दी है और ना ही गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कुछ दिनों के बाद तापमान में वृद्धि होने वाली है, जिससे गर्मी की लहर उठेगी, लेकिन उससे पहले एक बार फिर सर्दी का सितम दिखेगा.
सुबह के समय चलेगी सर्द पछुआ हवा
मौसम विभाग ने बताया कि 12 और 13 फरवरी को राज्य के उत्तरी हिस्से में कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा हो सकता है. खासकर सुबह के समय. सर्द पछुआ हवाओं के चलते सुबह और शाम के वक्त ठंड का एहसास होगा और लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरूरत होगी. जबकि दिन में धूप से मौसम साफ रहेगा.
Also Read: बेहद प्रसिद्ध है पटना की यह मिठाई दुकान, यहां की चंद्रकला खाने दूर-दूर से आते हैं लोग
अगले 48 घंटे में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. वहीं, अगले 48 घंटों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी फिर से लौटेगी.
आज, राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.