Bihar Weather: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड! आज 6 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में वसंत पंचमी के साथ ही गर्मी का भी एहसास होने लगा है. 8 फरवरी को मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आएगा. इस दौरान पछुआ हवा चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.

By Abhinandan Pandey | February 4, 2025 9:14 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में वसंत पंचमी के साथ ही गर्मी का भी एहसास होने लगा है. आनेवाले 4 दिनों में पटना समेत पूरे बिहार का न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री बढ़ने का अनुमान है. वहीं इसके बाद न्यूनतम पारा में गिरावट होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, 3 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो चुकी है. लेकिन, इसका प्रभाव नहीं दिखेगा. हालांकि, 6 फरवरी को इसका प्रभाव खत्म होने पर मौसम में बदलाव होगा.

8 फरवरी को आएगा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ

बता दें कि 8 फरवरी को मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आएगा. जिसके कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान पछुआ हवा चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन कोल्ड डे जैसी स्थिति नहीं होगी. आज मंगलवार को 6 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: पटना से बिहार के इन शहरों के बीच दूरी होगी कम, तीन एक्सप्रेसवे के निर्माण से सफर होगा आसान

समस्तीपुर रहा सबसे ठंडा जिला

पटना की बात करें तो आज मौसम सामान्य बना रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दिन चढ़ते ही धूप निकलेगी. हवा की रफ्तार कम होने से ठंड का एहसास नहीं होगा. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 28.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म जिला रहा. वहीं समस्तीपुर 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा जिला रहा. मौसम विभाग की ओर से 10 जिलों का आंकड़ा जारी किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version