12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में उमस भरी गर्मी लोगों को करेगी परेशान, मौसम विभाग ने बताया कब दस्तक देगी ठंड

Bihar Weather: बिहार में अभी पूरे तरीके से ठंड दस्तक नहीं दी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी.

Bihar Weather: बिहार में अभी पूरे तरीके से ठंड दस्तक नहीं दी है. अभी लोग पंखा, कूलर चलाने को मजबूर हैं. हालांकि, रात में हल्की ठंडक महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि ‘अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी.

वहीं, राज्य के कई जिलों की हवा प्रदूषित हो गई है. हवा में नमी बढ़ने के कारण धूल कण की मात्रा भी बढ़ गई है. जिससे हवा की क्वालिटी खराब हो रही है.

सीवान की हवा सबसे खराब

पिछले 24 घंटे की बात करें तो सीवान का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सबसे ज्यादा 234 दर्ज किया रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा हाजीपुर का 217, मुजफ्फरपुर का 206, अररिया का 205, पटना का 178, सहरसा का 158 दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर की हवा में सांस लेने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह हवा बेहद खतरनाक हो सकती है.

Also Read: बिहार में अब होगी फिल्मों की शूटिंग, नीतीश सरकार खोज रही लोकेशन, जानिए क्या है प्लान

मौसम में परिवर्तन से बढ़ रही हेल्थ समस्या

मौसम में अचानक हुए परिवर्तन के कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं. दिन में गर्मी, रात में ठंड के कारण वायरल फीवर, सर्दी और खांसी जैसे लक्षण हर घर में देखने को मिल रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि किसी विशेषज्ञ की सलाह के बिना दवाएं न लें.

भोजपुर का तापमान सबसे ज्यादा

पिछले 24 घंटे के दौरान भोजपुर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, मोतिहारी का न्यूनतम तापमान सबसे कम 19 डिग्री सेल्सियस रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें