पटना मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान सतह से 0.9 किमी ऊपर पछुआ हवा चलेगी और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के दर्ज की जायेगी. वहीं, अगले एक दो दिनों मौसम शुष्क रहने और एक दो जगहों पर कोहरा होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक और दो जनवरी को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास और अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, शुक्रवार को राज्य के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा. दोपहर धूप निकलने से रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.
राज्य में सबसे कम छपरा का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान 10.5, गया का 13.1 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 12.9 और मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी. शुक्रवार की शाम को आम आवाम की सुविधा के लिए अलाव जलाया गया. विभिन्न चौक चौराहे पर आम लोगों के बीच अलाव की व्यवस्था की गयी है, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. आम लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए अलाव मुहैया कराया जायेगा. इधर विभिन्न जगहों पर आम लोगों ने अलाव जलाकर ठंड में गर्मी का आनंद लिया.