Loading election data...

Bihar Weather: होली की सुबह अचानक बदला पटना में मौसम, मुजफ्फरपुर समेत इन जिलों में भी गिरा पारा

होली पर मौसम का मिजाज इस बार कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. राजधानी पटना में बुधवार की सुबह मौसम अचानक बदला गया. होली की सुबह ठंड के इस एहसास ने लोगों को चादर ओढ़ने को मजबूर कर दिया. वैसे बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान मौसम का मिजाज बदलेगा, ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2023 8:31 AM

पटना. होली पर मौसम का मिजाज इस बार कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. राजधानी पटना में बुधवार की सुबह मौसम अचानक बदला गया. होली की सुबह ठंड के इस एहसास ने लोगों को चादर ओढ़ने को मजबूर कर दिया. वैसे बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान मौसम का मिजाज बदलेगा, ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी. तापमान में गिरावट का दौर जारी है. सर्द हवाओं ने फिर वापसी की है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ठंड का ये दौर अगले दो दिनों तक बना रहेगा. इसके बाद फिर से मौसम के तेवर बदलेंगे और लगातार नीचे जा रहा पारा तेजी से ऊपर आएगा. इसका मतलब साफ है कि ठंड से राहत मिलेगी और हल्की गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा.

अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

बिहार-झारखंड में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी था. कभी पारा ऊपर जा रहा तो अगले ही दिन इसमें आंशिक गिरावट भी दिख रही. मंगलवार को भी पटना-मुजफ्फरपुर, गया समेत कई जिलों में अधिकतम पारा नीचे गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो राज्य के अलग-अलग शहरों में पारा नीचे गया है. बिहार में सर्वाधिक तापमान शेखपुरा, डेहरी में रहा. यहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया. दरभंगा में पारा 32 डिग्री पहुंचा, फॉरबिसगंज में 31.2, बांका में 32.9 डिग्री रहा. इन सभी जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं जिन इलाकों में पारा नीचे गया है उनमें राजधानी पटना शामिल है. यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट नजर आयी. राजधानी में पारा 32.8 डिग्री रहा.

इन जिलों में नीचे उतरा पारा 

जहां-जहां तापमान नीचे गया है, उनमें मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, गया, औरंगाबाद, जमुई, खगड़िया, भागलपुर आदि जिले शामिल हैं. मुजफ्फरपुर में मंगलवार को अधिकतम पारा 30.4 डिग्री, छपरा में 31.8, गया में 32, औरंगाबाद में 32.5, नवादा में 32.4, बेगूसराय में 31.8, भागलपुर में 33.1, कटिहार में 30.6, पूर्णिया में 31.6, सुपौल में 31.7, मोतिहारी में 32.8, वाल्मीकिनगर में 32.1, अररिया में 31.6 डिग्री दर्ज किया गया. आनेवाले दिनों में तापमान के और नीचे आने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version