Bihar Weather : बिहार में अगले दो दिनों में झमाझम होगी बरसात, मौसम विभाग ने किया इन जिलों को अलर्ट
बिहार में मानसूनी वर्षा का दौर शुरू हो चुका है. पटना से लेकर समूचे उत्तर बिहार, पूर्वोत्तर समेत राज्य के कुछ पश्चिमी इलाकों में भी मानसून सक्रिय है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई इलाकों में बरसात हो सकती है.
पटना. बिहार में मानसूनी वर्षा का दौर शुरू हो चुका है. पटना से लेकर समूचे उत्तर बिहार, पूर्वोत्तर समेत राज्य के कुछ पश्चिमी इलाकों में भी मानसून सक्रिय है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई इलाकों में बरसात हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान केंद्र के ताजा बुलेटिन के मुताबिक अगले दो दिनों बिहार के कई नये इलाकों में भारी और छिटपुट वर्षा हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से उठने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण बिहार और झारखंड में हल्की या भारी बरसात की संभावना है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और हल्के से माध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पटना के साथ ही गया, गोपालगंज, सारण, वैशाली, भोजपुर एवं अरवल जिले में भी बारिश की संभावना जतायी है. साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी करते हुए कहा कि लोग बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकले. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी पक्के मकान में ही रहे और ऊंचे पेड़ पौधे और बिजली के पोल से दूरी बनाकर रखे.
पांच डिग्री तक कम होगा पारा
मौसम पूर्वानुमान केंद्र की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण इन इलाकों में 19 और 20 जून को मानसून का जबर्दस्त असर देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से इन इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट महसूस की जा सकती है.
ठनके से 10 लोगों की मौत
ऐसी सूचना है कि बिहार में आंधी-बारिश और ठनका गिरने से शनिवार को 10 लोगों की मौत हो गई. पूर्वी बिहार, कोसी, सीमांचल और वैशाली में आंधी-बारिश का असर दिखा. सबसे ज्यादा वैशाली में ठनका से तीन लोगों की जान चली गयी. वहीं, खगड़िया में दो, सहरसा-मधेपुरा और कटिहार में एक-एक शख्स की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई. भागलपुर में भी बारिश ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.