Bihar Weather: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड के आसार नहीं, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन मौसम में अभी किसी तरह का बदलाव नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में लोगों को महीने के अंत तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

By Abhinandan Pandey | November 9, 2024 7:27 AM
an image

Bihar Weather: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन मौसम में अभी किसी तरह का बदलाव नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में लोगों को महीने के अंत तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि, रात के तापमान में रोज गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड पड़ने की संभावना है.

वहीं, बिहार में इस सप्ताह बारिश के लिए भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर समेत अन्य सभी जिलों में मौसम सामान्य और शुष्क रहेगा.

इन जिलों की हवा हुई जहरीली

बता दें कि, बिहार के 7 जिलों में AQI लेवल 100 से पार जाने की वजह से हवा जहरीली हो गई है. मुजफ्फरपुर का AQI सबसे ज्यादा 211 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा पटना का AQI 178, सिवान का 176, कटिहार का 171, हाजीपुर का 162, पूर्णिया का 151 और किशनगंज का भी AQI 151 दर्ज किया गया है.

Also Read: कैसे हुआ शारदा सिन्हा का निधन? जानिए दिल्ली AIIMS ने क्या बताया वजह…

मानसून की तरह ठंड भी करा रही इंतजार

मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि, पिछले 24 घंटों के मौसम को देखें तो शुष्क बना रहा. तापमान भी सामान्य से ऊपर रहा. अभी तक ठंड महसूस नहीं हो रहा है. जबकि अक्टूबर के आखिरी में ही बिहार में हल्की ठंड की शुरुआत हो जाती है.

इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है. अभी तक किसी भी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में दस्तक नहीं दिया है. ऐसे में मानसून की तरह ठंड की भी शुरुआत बिहार में देरी से होने वाली है. बता दें कि इस बार मानसून भी अपने निर्धारित समय से 4 दिन की देरी से बिहार पहुंचा था.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version