Bihar Weather: मौसम में तीन दिनों में होगा बड़ा बदलाव, गरज वाले बादल के हैं आसार, जानें 4 दिनों के मौसम का हाल
Bihar Weather: बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. एक तरफ जहां शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना के आसमान में हल्के बादल देखने को मिले. वहीं, आठ से 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चली. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्के से मध्यम गरज वाले बादल बनेंगे.
Bihar Weather: बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. एक तरफ जहां शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना के आसमान में हल्के बादल देखने को मिले. वहीं, आठ से 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चली. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्के से मध्यम गरज वाले बादल बनेंगे. आरएयू पूसा के मौसम विभाग की ओर से इस तरह का पूर्वानुमान जारी किया जारी किया गया है. गत बुधवार को होली के दिन इसका असर देखने को भी मिला. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री का अंतर रहा.
चल रही है तेज पछुआ हवा
बीते दिनों अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री से अचानक 25.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे में एक दिन ठंड, दूसरे दिन लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. इसका असर बच्चों से बुजुर्गों तक की सेहत पर पड़ा है. पूर्वानुमान के अनुसार 8 से 12 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.
गेहूं में फल व दूध भरने वाली अवस्था के खेतों में सिंचाई करने का सुझाव
कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ऐसे मौसम में फसलों को लेकर किसानों को सुझाव दिया है. इसमें गेहूं की फसल जो फूल व दूध भरने की अवस्था में है, वैसी फसल में किसानों को सिंचाई करना है. मौसम शुष्क रहने के आसार देखते हुए सरसों की कटनी करने का सुझाव दिया गया है. अगात भिंडी की फसल में लीफ हॉपर कीट की समस्या शुरू हो गयी है. हरे रंग का यह कीट देखने में छोटा होता है. भिंडी के खेत में यह कीट समूह में उड़ते रहता है. यह फसल को प्रभावित करता है. इसके लिए इमिडाक्लोप्रिड 0.5 मी.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर छिड़काव करने की बात कही गयी है.