Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है. मंगलवार 10 दिसंबर से बिहार के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. शीतलहर के बीच बिहार के मौसम में बदलाव होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिन के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में होगा बदलाव
IMD पटना के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि अगले तीन दिन दक्षिणी बिहार में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री और उत्तरी बिहार में यह तापमान 10-12 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अब प्रदेश में वर्ष होने की संभावना नहीं है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में यह बदलाव देखा जाएगा.
इधर पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के गया, गोपालगंज, सिवान, पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकिनगर और डेहरी में हल्की बारिश दर्ज की गयी है.
Also Read: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे Brain Stroke के मरीज, रोज इतने लोगों की हो रही मौत
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 14 दिसंबर तक पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, वैशाली, बक्सर, सारण, सीवान, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, भोजपुर, खगड़िया, बेगुसराय, पूर्णिया और कटिहार जिलों के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.