Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन 20 जिलों में बारिश के भी आसार

Bihar Weather: बिहार में चक्रवाती तूफान 'दाना' अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन राज्य में इसका असर 31 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा. इस दौरान पुरवा हवा चलने की संभावना है, जिससे 31 अक्टूबर तक ठंड बढ़ सकती है.

By Abhinandan Pandey | October 28, 2024 7:48 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन राज्य में इसका असर 31 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा. इस दौरान पुरवा हवा चलने की संभावना है, जिससे 31 अक्टूबर तक ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दीपावली के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिलेगी.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 31 से 33 और न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी.

अधिकतम तापमान में हो सकता है इजाफा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, ओडिशा में अब भी कम दबाव का क्षेत्र बना है. जिसकी वजह से बिहार में पुरवा हवा चल रही है. इस हवा से 2 से 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. तापमान बढ़ने के बाद भी मौसाम सामान्य के आसपास ही रहेगा.

Also Read: घर के आंगन में आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, नजर पड़ते ही मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ?

इस सीजन में 72% कम बारिश हुई

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी डाटा के अनुसार, पोस्ट मानसून में अभी तक 17 एमएम बारिश हुई है. जो सामान्य से 72% कम देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश मुंगेर और सबसे कम बक्सर में हुई है. IMD ने 8 जिलों का आंकड़ा जारी किया है.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version