Bihar Weather: इस साल सतायेगी ठंड, नमी की अधिकता के कारण आज से छायेगा कोहरा
बिहार के ऊपर वायुमंडल में नमी/ आद्रता की अधिकता से पिछले साल की अपेक्षा नवंबर में अभी कुछ अधिक ठंड महसूस हो रही है. विशेषकर दक्षिणी-पूर्वी बिहार और उत्तरी बिहार में अधिकतर जगहों पर पारा तुलनात्मक रूप में कम है. दक्षिण- मध्य बिहार में भी कमोबेश यही स्थिति है.
पटना. बिहार के ऊपर वायुमंडल में नमी/ आद्रता की अधिकता से पिछले साल की अपेक्षा नवंबर में अभी कुछ अधिक ठंड महसूस हो रही है. विशेषकर दक्षिणी-पूर्वी बिहार और उत्तरी बिहार में अधिकतर जगहों पर पारा तुलनात्मक रूप में कम है. दक्षिण- मध्य बिहार में भी कमोबेश यही स्थिति है.
औसत तापमान 30 डिग्री से नीचे आ चुका है
आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल ठंड जल्द आ गयी है. हालांकि, तापमान सामान्य या इससे कुछ कम है. बिहार में अधिकतम औसत तापमान 30 डिग्री से नीचे आ चुका है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ ए सत्तार ने बताया कि नवंबर में सर्दी सामान्य या इससे अधिक होना अच्छी बात है. इससे विशेषकर गेहूं को फायदा होगा.
आज से छाये कोहरा
बिहार के उत्तरी इलाके विशेषकर हिमालय के तराई वाले क्षेत्र में गुरुवार से कोहरा छायेगा. यहहल्का और मध्य दर्जे का हाेगा. जिन जिलों में कोहरा छायेगा, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज और पूर्णिया शामिल है. दक्षिण-पश्चिमी बिहार में भी हल्का कोहरा देखा जायेगा. ऐसी स्थिति अगले दो-तीन दिन बनी रहेगी.