Bihar Weather : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानें बिहार में कहां होगी बारिश और कहां गिरेगा ठनका
Bihar Weather 13 August: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. जिसके कारण राज्य में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
Bihar Weather: बिहार में फिलहाल अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त तक अच्छी बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 और 14 अगस्त तक बिहार के कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 15 अगस्त के दिन भी कई जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि इस बीच तेज धूप के चलते तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.