मौसम की मार से गयावासी परेशान हैं. लगातार शीतलहरी, घना कोहरा व बदली के बीच ठिठुरन भरी ठंड लोगों को तबाह किये हुए है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को गया में कोल्ड डे घोषित रहा. सोमवार को भी कोल्ड रहने की संभावना के साथ दोनों दिन येलो अलर्ट घोषित किया गया है. शाम में ही मैदानी इलाके में इतना घना कोहरा छा गया कि विजिबलिटी काफी कम थी. लोग सात से आठ मीटर आगे कुछ नहीं देख पा रहे थे.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक रात में तापमान के और गिरने के साथ कंपा देने वाली सर्दी महसूस की जायेगी. वैसे रविवार को दिन में धूप न के बराबर खिली. दिनभर शीतलहर की चपेट में रहा गया. इसकी वजह से लोग कांपते दिखे. दिन में अलाव व अंगीठी जला कर या फिर कंबल व रजाई के अंदर रहे. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री रहा. सुबह की आर्द्रता 73 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 69 प्रतिशत रही. शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री जबकि शुक्रवार को सर्दी के इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा था.
मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि लगातार कुहासा व शीतलहर की वजह से वातावरण में माइश्चर(नमी) है. इसकी वजह से यह परेशानी आ रही है. यही वजह है कि कोल्ड डे हो गया. जब तक दो दिनों तक बगैर हवा के धूप नहीं खिलेगी तब तक माइश्चर नहीं जायेगा. इस परिस्थिति में कनकनी अधिक महसूस होती रहेगी. कोल्ड डे जैसा महसूस होने की वजह से लोग घरों से बहुत कम ही निकले. बाजार में शाम पांच बजे के बाद से सन्नाटा पसरने लगा और शाम साढ़े सात बजते-बजते वीरानी सी छाने लगी. कोल्ड डे की वजह से पशु-पक्षी भी कांप रहे हैं.