बिहार के मुजफ्फरपुर में पछुआ हवा के कारण सिहरन के साथ कनकनी की स्थिति बनी हुई है. रविवार की दोपहर 12 बजे के बाद धूप की आहट के साथ लोगों को राहत जरूर मिली लेकिन शाम चार बजे के बाद सर्दी का सितम तेज हो गया. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है.
न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है. दूसरी ओर सुबह के समय घने कोहरे के कारण भी परेशानी हो रही है. विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन और सड़क दोनों की रफ्तार पर इसका असर पड़ है.
घने कोहरे के साथ-साथ ठिठुरन भी बढ़ गयी. ठंड की वजह से घरों में बीते तीन दिनों से लगातार हीटर का उपयोग लोग कर रहे हैं. खासकर छोटे-बच्चों और बुजुर्ग की मुश्किलें बढ़ गयी है. शहर में भी लोग दुकानों के सामने लकड़ी इकठ्ठा कर अलाव जला रहे हैं.