Bihar Weather Update: प्रचंड ठंड से ठिठुरा बिहार, शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत…
Bihar Weather सुबह से कोहरा और कनकनी की स्थिति बनी रहेगी. बुधवार को भी राजधानी पटना में पूरे दिन कोहरा का कहर बना हुआ था. देखिए वीडियो गुरुवार को आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम..
मौसम विभाग का मिजाज गुरुवार से बदलने की संभावना जतायी गयी है. वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम साफ होगा, साथ ही दिन के समय धूप निकलेगी. हालांकि, पूरी तरह शीतलहर से अभी निजात नहीं मिलने वाली है. धीरे-धीरे दिन के तापमान में वृद्धि होगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से हो गयी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के तहत अधिकतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पछुआ हवा के चलने से अगले चार दिनों तक कनकनी की स्थिति बनी रहेगी. वहीं रात के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन बीस जनवरी से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. देखिए वीडियो…