Bihar Weather: बिहार में इस तारीख तक जारी रहेगा शीतलहर का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Bihar Weather मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार पटना समेत पूरे बिहार में फिलहाल कनकनी से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि अब मौसम में सुधार होने की संभावना है.
सर्द पछुआ हवा के बहने से पूरे बिहार में सर्दी बनी हुई है. राजधानी पटना में शनिवार को हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत जरूर मिली है. लेकिन, नगर में मध्यम स्तर का कुहासा के साथ
सुबह और शाम के समय ठिठुरन कम नहीं हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार पटना समेत पूरे बिहार में फिलहाल कनकनी से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि तीन दिनों के बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है. बिहार के कुछ जिलों को छोड़ कर लगभग सभी में दिन के समय तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. शहर का अधिकतम तापमान जहां 19.2 डिग्री रहा, तो न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा. देखिए वीडियो…