राजधानी में सर्द पछुआ हवा का प्रवाह जारी है और ठिठुरन भी बरकरार है. दो दिन धूप निकलने के बाद रविवार को फिर सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया. पूरे दिन धूप नहीं निकली. शहर के अधिकतम तापमान में 5.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. शनिवार को जहां तापमान 19.2 डिग्री था तो वहीं रविवार को गिर कर 13.5 डिग्री पर पहुंच गया. न्यूनतम तापमान में भी 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी और तापमान 9.6 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होगा. शीतलहर और मध्यम स्तर का कुहासा बना रहेगा. वहीं सर्द हवाओं के कारण लोग ठंड से परेशानी भी कम नहीं होगी. हालांकि आने वाले चार दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वैसे धूप निकलने की तो कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन आने वाले तीन दिनों में सुबह 6.30 में होगी और शाम 5.26 पर होगी. शहर के विगत 24 घंटे की बात करे तो राजधानी के पूर्वी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 19.8 दर्ज किया गया. वहीं पटना के पश्चिमी क्षेत्र में 18.4 डिग्री, पटना वीमेंस कॉलेज के पास 19.6 और बाकी राजधानी क्षेत्रों में 19.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. देखिए वीडियो…
BREAKING NEWS
Advertisement
Bihar weather: बिहार में इस दिन तक ठंड और कोहरे का जारी रहेगा कहर, मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट..
Bihar weather राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में आने वाले चार दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वैसे धूप निकलने की तो कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन आने वाले तीन दिनों में सुबह 6.30 में होगी और शाम 5.26 पर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement