Bihar Weather: पटना में रात में रिकॉर्ड 5.5 डिग्री तक गिरा तापमान, दिन में धूप से राहत
Bihar Weather मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पटना में शीत दिवस जारी रहेगा.
राजधानी में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है. रविवार और सोमवार की दर्मियानी रात शहर का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान था. वहीं सोमवार को दिन में धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली और अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पटना में शीत दिवस जारी रहेगा. वहीं, कुछ एक जगहों पर घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. फिलहाल राज्य में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा चल रही है. इसमें भी कोई परिवर्तन होने के आसार नहीं हैं. देखिए वीडियो…