Bihar Weather मौसम दो दिनों से सुहाना बना हुआ है़. तेज हवा और बूंदा-बांदी से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. इस हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार (imd weather forecast)अगले चार दिनों तक लोगों को लू व गर्मी से राहत मिलेगी. आंधी पानी के साथ ओला भी गिरने के संभावना है.
इससे आम लीची को नुकसान हो सकता है. इधर, रविवार को देर रात से सुबह तक रुक – रुक कर बारिश हुई. तेज हवा चलने से आम व लीची के फल का कुछ नुकसान हुआ. मौसम के यू टर्न लेने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकतम तापमान सामान्य 6.7 डिग्री कम है.
सोमवार को अधिकतम 29.5 और न्यूनतम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव हो रहा है. वहीं, राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव बना हुआ है. दूसरी एक ट्रफ रेखा उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल और सिक्किम से बिहार व झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ तक फैला है. इसी के वजह से मौसम में अचानक बदलाव आया है.