Bihar Weather Today:पटना सहित 21 जिलों मे‍ं बारिश की संभावना,उत्तर पूर्व बिहार में वज्रपात को लेकर अलर्ट

राज्य के इन जिलों में मौसम विभाग पटना ने वर्षा होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में बारिश की संभावना जताया है. उत्तर पूर्व बिहार से कई जिलों में आज वज्रपात हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 7:30 AM

पटना.प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश नहीं हुई है. लोग मूसलाधार बारिश का इंतजार ही करते रह गए. इस बीच मौसम विभाग ने इस बीच राज्य के 21 जिलों में बारिश की संभावना जताया है. उत्तर पूर्व बिहार से कई जिलों में आज वज्रपात हो सकती है. नागरिकों से सचेत रहने की अपील की गई है.

पटना में होगी बारिश

राज्य के इन जिलों में मौसम विभाग पटना ने वर्षा होने का अनुमान लगाया है. उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, बेगूसराय, रोहतास, कैमूर लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, नवादा, गया जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद शामिल हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इन जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया गया है.

कई जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट 

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर पूर्व बिहार में वज्रपात की संभावना जताया है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया शामिल हैं. इन जिलों में नागरिकों को वज्रपात से सचेत रहने की सलाह दी गई है. बताया गया है कि यहां 30 से 40 किमी प्रतिघंटा के दर से हवा चलेगी और मेघगर्जन भी होगा.

किसान हैं परेशान 

राज्य के किसानों को अभी भी बारिश का इंतजार है. जिन किसानों ने धान की रोपनी कर ली है उनके लिए फसल बचाना मुश्किल हो गया है. वर्षा होने से उन्हें कुछ राहत मिलेगी. राज्य के कई जिलों में सूखा के लक्षण बढ़ते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version