18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍Bihar Weather Today: IMD ने दी बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, यहां वज्रपात को लेकर अलर्ट

Bihar Weather Today - मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश में बारिश होने की पूरी संभावना है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेगा.

‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍Bihar Weather Today: बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है. दरअसल बिहार के निकटवर्ती राज्यों से ट्रफ लाइन गुजर रही है. वहीं मध्यभारत में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है, जो तेजी से ऊपर की ओर उठ रहा है. वहीं, बिहार में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. मानसून ट्रफ के बिहार की ओर शिफ्ट होने की वजह से ठंडी हवाओं के साथ पटना सहित आसपास के जिलों में रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में राज्य के 27 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. अगले 48 घंटे में राजधानी पटना के आलावे वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, सहरसा, बेगूसराय, दरभंगा, शिवहर, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, सीतामढ़ी, मधुबनी, नवादा, गया, खगड़िया, शेखपुरा जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका गिर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें