Bihar Weather Today: बिहार में आज बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट, इन जिलों के लिए है चेतावनी
Bihar Weather - मौसम विभाग के अनुसार 24 से 48 घंटों तक हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल गरजने और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है.
बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इन दिनों लगातार कई जिलों में बारिश हो रही है. इससे ठंड के मौसम जल्द आने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 24 से 48 घंटों तक हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अक्टूबर की पहली सप्ताह में भी मानसून सक्रिय ही रहेगा. हालांकि राज्य में 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मानसून के जाने के आसार हैं.