6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का मौसम: पटना समेत 3 जिलों में चली भीषण लू, अभी और बढ़ेगा गर्मी का तेवर, इस दिन से मिलेगी राहत..

Bihar Heat Wave: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप है. रविवार को पटना समेत 3 जगहों पर भीषण लू चली है. वहीं मौसम विभाग की ओर से ये अलर्ट किया गया है कि अभी इस गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. फिलहाल कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रहेंगे. जानिए कब से राहत मिलने के आसार हैं.

Bihar Weather News: बिहार में गर्म पछुआ हवाओं का दौर जारी है. रविवार को पटना,सुपौल और भागलपुर के सबौर में जबरदस्त लू (Heat Wave Bihar)चली. तीन तीनों जगहों पर उच्चतम तापमान क्रमश: 42.2, 40.2 और 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन सभी जगहों पर तेज पछुआ की वजह से पारा सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आइएमडी (IMD Patna) के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में लू सहित भीषण गर्मी का दौर 21 अप्रैल तक जारी रहेगा.

डेहरी रहा सबसे गर्म स्थान

आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बिहार में डेहरी में प्रदेश का सबसे अधिक उच्चतम तापमान डेहरी में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा औरंगाबाद और जीरा देई/ सारण में उच्चतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. यहां भी कमोबेश लू जैसी ही स्थिति देखी गयी. इसके अलावा प्रदेश के 20 जिलों में पारा 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. इस तरह प्रदेश में औसत उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

Also Read: Bihar Corona Live: बिहार में फिर मिले 100 से अधिक कोरोना मरीज, पटना में सबसे अधिक पॉजिटिव
प्रदेश में पछुआ हवाओं का प्रभाव

दक्षिण बिहार में रात का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहा है. फिलहाल प्रदेश में पछुआ हवाओं का प्रभाव लगातार बना हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण का भी प्रभाव है. लिहाजा लू का असर अभी बना रहेगा.

लू पर मौसम विभाग क्या कहता है..

प्रदेश में पिछुआ हवा की गति 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी की लंबे समय के पूर्वानुमान में बताया है कि अप्रैल में पारा सामान्य से अधिक लगातार जारी रहेगा. इस साल लू के दिनों की संख्या भी इस माह सामान्य से कहीं अधिक रहेगी. बिहार में लू की स्थिति लगातार तीसरे दिन बनी है.

पटना का तापमान 42.2 डिग्री

राजधानी पटना में गर्मी और सतही पछुआ हवा का प्रवाह रविवार को भी बना रहा. जिले में दिन भर लू जैसे हालात बने रहे. पटना का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. रविवार इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा.

अगले चार दिन तक लू की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना से मिली जानकारी के मुताबिक पछुआ हवा की मजबूत स्थिति और उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश तक चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र बने होने और आर्द्रता में कमी आने के कारण लू जैसे हालात बने हुए हैं. इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए अगले चार दिन तक प्रदेश में लू का प्रभाव बने होने के की संभावना है़. इसके साथ ही तापमान में भी एक से चार डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है.

येलो अलर्ट जारी :

अगले 24 घंटे के दौरान पटना में लू का प्रभाव बने रहने का अनुमान है. इन मौसमी प्रभावों के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. बढ़ती गर्मी और लू जैसे हालात का असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. शहर में दिन भर सड़कों पर आवाजाही कम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें