बिहार में अभी सात दिनों तक चलेगी लू, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने जिले की वेदर रिपोर्ट..
बिहार में मौसम के तेवर अभी गरम हैं. आसमान आग उगल रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी लोगों को इस तपिश से राहत नहीं मिलेगी. अगले 7 दिनों तक गर्मी का यही हाल रहने वाला है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जानिए क्या है मौसम पूर्वानुमान..
Bihar Weather News: बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी है. अधिकतर जगहों पर हीट वेब की स्थिति बनी हुई है. लोग टकटकी लगाकर आसमान की ओर देख रहे हैं लेकिन काले बादल कहीं नजर नहीं आते. बारिश की आस लगाए लोग बैठे हैं. मानसून अभी फिलहाल दस्तक नहीं दे रहा. इस बीच मौसम विभाग की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि अभी बिहार के लोगों को इस प्रचंड गर्मी वाले दौर का सामना और करना पड़ेगा. जानिए बिहार का मौसम कैसा रहेगा..
मानसून की स्थिति..
भारत के स्थलीय क्षेत्र से मानसून अभी काफी दूर है. संभव है कि केरल के तट पर पूर्व घोषित तिथि चार जून से मानसून कुछ और लेट हो सकता है. इन परिस्थितियों के बीच बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं है. आकाश साफ होने की वजह से सूर्य की तपिश बिहार में तुलनात्मक रूप से काफी अधिक है. अभी कई दिनों तक बिहार के तपने का पूर्वानुमान है.
बिहार में हीट वेव का दौर, इन जिलों में सबसे अधिक गर्म हवा..
जानकारी के मुताबिक बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में हीट वेव का दौर जारी है. आगामी तीन दिनों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को बिहार के सात जिलों (पूर्णिया, सुपौल, अररिया के फारबिसगंज, भागलपुर के सबौर, मोतिहारी, खगड़िया और कटिहार में हीटवेव (लू) दर्ज की गयी है. यहां उच्चतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस से अधिक है. बिहार में सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
40 डिग्री रहा इन जिलों का तापमान
शुक्रवार को जीरादेइ, शेखपुरा, भागलपुर, वाल्मीकिनगर, पटना, बांका, गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद, नालंदा, छपरा, भोजपुर, दरभंगा, डेहरी, वैशाली, बेगूसराय और समस्तीपुर में 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान रहा. इन सभी जिलों में भी जबरदस्त गर्म हवा चली है.
इन जिलों में 3 जून को हीट वेव की चेतावनी
तकनीकी आकलन छोड़ दें, तो इन जिलो में लू जैसी ही स्थिति रही. तीन जून को पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, जमुई, बांका और भागलपुर के कई इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है.
Published By: Thakur Shaktilochan