Bihar के चार जिलों में आज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग के द्वारा इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. IMD पटना ने पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया है. इस बीच वज्रपात की भी संभावना है. इसके अतिरिक्त राज्य के 26 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर सारण और समस्तीपुर में अगले दो से तीन घंटे में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पटना में अगले दो से तीन घंटों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इसके साथ ही, हल्के से मध्यम दर्जे की हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी पटना में आसमान में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल देखे जा सकते हैं. दिन में तेज हवा चलने की भी संभावना है. पटना मौसम विभाग के अनुसार दिन और रात के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि रात में हल्की ओस गिर सकती है.
बिहार में सितंबर के महीने में मानसून बेहतर तरीके से सक्रिय रहा है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बेहतर बारिश दर्ज की गयी है. इस दौरान वज्रपात से राज्य में करीब सौ लोगों की मौत हो गयी है. राज्य के 26 जिलों में हल्की बारिश और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी मानसून टर्फ उत्तर पंजाब क्षेत्र से होते हुए दक्षिण पूर्व बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा से बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. इसके प्रभाव से बिहार में बारिश हो रही है और वज्रपात की घटनाएं देखी जा रही है.